Daulpur: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत; 30 लोग घायल

धौलपुर से हाल ही एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां खुशियों भरा माहौल अचानक से मातम में बदल गया। जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए-

Daulpur

Daulpur

मुख्य बातें
  • धौलपुर में पिकअप पलटा
  • एक व्यक्ति की मौत
  • 30 लोग गंभीर रूप से घायल

Daulpur: राजस्थान के धौलपुर से हाल ही एक घटना सामने आई है, जहां शादी का खुशियों भरा माहौल अचनाक मामत में बदल गया। घटना धौलपुर सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजोरा खुर्द के पास की है। जहां बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिस वजह से एक की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घायलों को गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मैक्स पिकअप में 40 लोग सवार थे।

हादसे में 30 घायल

जानकारी के मुताबिक धौलपुर सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजोरा खुर्द के पास रविवार रात 11 बजे बारातियों से भरी मैक्स पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो-तीन एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया। हादसे की जानकारी होने पर घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे।

गाय को बचाने में पलटी पिकअप

रिपोर्ट के अनुसार, एक गाय रोड पर बैठी थी और एक साइड में बाइक सवार खड़ा था। दोनों को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव ने टीम के साथ मिलकर एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को उनके परिजन निजी वाहन से आगरा ले गए हैं। हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोग भी मैक्स की चपेट में आने से घायल हुए हैं।

गंभीर रुप से घायाल बाराती

अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिनेश नरुका ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोट आई है। एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम चंद्रसेन (पुत्र हरि सिंह, निवासी बरिगमा खुर्द) बताया गया है। मैक्स पिकअप में 40 लोग सवार थे। बरिगमा खुर्द से सैपऊ इलाके के गांव फूलपुरा में भरत सिंह कुशवाह के बेटे प्रमोद और पुनीत की बारात मैक्स पिकअप से आई थी।

शादी से वापस लौट रही थी बारात

बारात खाना खाकर गांव को लौट रही थी। तभी नेशनल हाईवे-123 पर रजोरा खुर्द के पास हादसा हुआ। इस हादसे में मनोज कुशवाह, नेमीचंद, नरेश, कन्हैया, मुकेश, सौराज, जगबीर, श्री कृष्णा, लोकेश अभय, कन्हैया, दुर्गा, मनोज, सनी कुमार, चंद्रवीर, मुनेंद्र, जयकेश, मुकेश, हीरा सिंह, अचल सिंह, दुर्गा सिंह, कुशलवीर आदि घायल हो गए। वहीं बाइक सवार बैजो और रामदीन बुरी तरह घायल हुए हैं। एक घायल चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह की मौत हो गई।

(इनपुट- आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited