Daulpur: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत; 30 लोग घायल

धौलपुर से हाल ही एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां खुशियों भरा माहौल अचानक से मातम में बदल गया। जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए-

Daulpur
मुख्य बातें
  • धौलपुर में पिकअप पलटा
  • एक व्यक्ति की मौत
  • 30 लोग गंभीर रूप से घायल

Daulpur: राजस्थान के धौलपुर से हाल ही एक घटना सामने आई है, जहां शादी का खुशियों भरा माहौल अचनाक मामत में बदल गया। घटना धौलपुर सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजोरा खुर्द के पास की है। जहां बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिस वजह से एक की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घायलों को गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मैक्स पिकअप में 40 लोग सवार थे।

हादसे में 30 घायल

जानकारी के मुताबिक धौलपुर सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजोरा खुर्द के पास रविवार रात 11 बजे बारातियों से भरी मैक्स पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो-तीन एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया। हादसे की जानकारी होने पर घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे।

गाय को बचाने में पलटी पिकअप

End Of Feed