Pilibhit News: बाइक पर सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत तीन की मौत

Pilibhit News: पीलीभीत में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार पति, पत्नी और बहन की मौत हो गई। उनके साथ डेढ़ महीने का बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

पीलीभीत सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। गांव औरिया और जनकपुरी के बीच टनकपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक पर सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा के जानकारी पुलिस को शुक्रवार को मिली।

बाइक पर सवाल तीनों लोगों की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान अजय कुमार, सरोज कुमारी (अजय कुमार की पत्नी) और सुमन (अजय कुमार की बहन) के तौर पर की गई है। ये गांव औरिया के निवासी थे। बाइकर इन तीनों के अलावा अजय कुमार और सरोज का डेढ वर्षीय बेटा भी था, जो फिलहाल गंभीर रूप से घायल है।

ट्रक की टक्कर लगने से गई जान

न्यूरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी जानकारी के अनुसार, अजय कुमार, उनकी पत्नी, बहन और बेटा ग्राम भमोरा में रामलीला मेला देखने गए थे। मेला देख कर ये चारों बाइक पर वापस घर लौट रहे थे।

End Of Feed