Free Food in Vrindavan: नए साल पर वृंदावन जाने का बना रहे हैं प्लान तो न पालें खाने की टेंशन, इन जगहों पर मिलता है मुफ्त में खाना; जानें समय और लोकेशन

Free Food in Vrindavan: नए साल पर अगर आप भी वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन का प्लान बना रहें हैं तो ये खबर आप के लिए है। वृंदावन में नए साल पर लाखों की संक्या में श्रद्धालु आते है। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए अच्छेऔर सस्ते खाने की तलाश किसी चुनौती से कम नहीं होती है। इस लेख में हम आप को वृंदावन की उन जगहों के बारे में बतायेंगे, जहां आप ना सिर्फ अच्छा खाना मिलेगा बल्कि कई जगहों पर मुफ्त में भी आप को बेहतरीन खाना खाना को मिल जायेगा।

वृंदावन जाने का बना रहें हैं प्लान तो जान लीजिए कहां मिलेगा सबसे बेस्ट खाना

Free Food in Vrindavan: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बांके बिहारी समेत अनेक धार्मिक मंदिर हैं जहां दर्शन करने रोजाना लाखों की स्ंख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के सामने अच्छे और सस्ते खाने की तलाश किसी चुनौती से कम नहीं होती है। आज हम आपको इस लेख में वृंदावन की 6 ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहें हैं, जहां खाना या तो फ्री या फिर बहुत कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

Vrindavan

संबंधित खबरें

जगन्नाथ रसोई

बता दें केशी घाट के पास परिक्रमा रोड पर स्थित जगन्नाथ रसोई जिसे जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। इस रसोई में आपको सिर्फ 20 रुपये में अनलिमिटेड खाना मिल जाएगा। इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है। जगन्नाथ रसोई में खाने का मेन्यू भी बदला रहता है। यहां खाने में आपको रोटी, चावल, दाल, 2 तरह की सब्जी और मिठाई मिलेगी। यह रसोई सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 और शाम को 6:30 से 9:30 बजे तक खुलती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed