Mathura News: ब्रज दौरे पर बांके बिहारी के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, यहां जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Mathura News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मथुरा का दौरा करेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। रेलवे ग्राउंड में आयोजित हुए ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल।
पीएम मोदी की मथुरा यात्रा, ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल
Mathura News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 23 अगस्त को मथुरा के दौरे पर है। 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला मथुरा दौरा है। पीएम मथुरा में होने वाले ब्रज रज उत्सव में शामिल होने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है।
पीएम मोदी के आने से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 नवंबर को मथुरा का दौरा किया गया था। सीएम ने रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रज रज उत्सव की तैयारी का जायजा लिया था। पीएम के मथुरा दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उनका ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मथुरा के इस दौरे पर पीएम ब्रजवासियों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके साथ ही बांके बिहारी कॉरिडॉर को लेकर भी घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही डाक टिकट के जारी किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।
सुरक्षा के कड़े हुए इंतजाम
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों को मथुरा बुलाया गया है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बता दें कि पीएम की सुरक्षा को लेकर 15 आईपीएस, 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर के साथ पूरे प्रदेश में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा यहां 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी एनएसजी स्नाइपर की भी तैनाती की गई है। ये ऑफिसर होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे और बस स्टेशन की निगरानी करेंगे।
क्या है पीएम का मथुरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में 3 घंटे तक रहेंगे। 3:45 बजे वह मथुरा पहुंचेंगे। शाम 4 बजे कृष्ण जन्म स्थान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। शाम 4:30 बजे ब्रज उत्सव में शामिल होने जहां शाम 7:30 बजे तक रहेंगे। इस दौरान 525 वीं मीराबाई की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम देखेंगे। इस मौके पर वह एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। इसके बाद शाम 7:45 बजे वह मथुरा से दिल्ली के लिए निकलेंगे। बता दें कि पीएम के साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन भी मौजूद रहेंगी।
संत मीराबाई जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
ब्रज रज उत्सव में श्री कृष्ण की भक्त संत मीराबाई की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री व सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटक को देखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited