Mathura News: ब्रज दौरे पर बांके बिहारी के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, यहां जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Mathura News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मथुरा का दौरा करेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। रेलवे ग्राउंड में आयोजित हुए ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल।

पीएम मोदी की मथुरा यात्रा, ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल

Mathura News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 23 अगस्त को मथुरा के दौरे पर है। 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला मथुरा दौरा है। पीएम मथुरा में होने वाले ब्रज रज उत्सव में शामिल होने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है।

पीएम मोदी के आने से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 नवंबर को मथुरा का दौरा किया गया था। सीएम ने रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रज रज उत्सव की तैयारी का जायजा लिया था। पीएम के मथुरा दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उनका ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मथुरा के इस दौरे पर पीएम ब्रजवासियों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके साथ ही बांके बिहारी कॉरिडॉर को लेकर भी घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही डाक टिकट के जारी किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।

सुरक्षा के कड़े हुए इंतजाम

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों को मथुरा बुलाया गया है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

End Of Feed