PM मोदी ने यूपी को दी करोड़ों की सौगात, आजमगढ़ एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

​​​​​​​​​प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने आजमगढ़ में बने नए एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

आजमगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन।

PM Modi Azamgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने रैली को संबोधित किया। मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाएं घोषित कर देते थे। कभी-कभी तो इनकी हिम्मत इतनी होती थी कि संसद में बैठकर रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे। बाद में कोई पूछने वाला नहीं। मैंने समीक्षा की तो 30-35 साल पहले घोषणाएं हुईं। कभी चुनाव से पहले पत्थर गाड़ देते और फिर खो जाते। पत्थर भी खो जाते और नेता भी खो जाते।

तेज गति से आगे बढ़ रहा देश: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में मैं कोई भी योजना घोषित करता और शिलान्यास करता तो पहली सुर्खी यही बनती कि यह तो चुनाव है तो हो रहा है। आज देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में जो शिलान्यास किये गये वो चुनाव के लिए नहीं किए और उनका उद्घाटन हो चुका है। आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं।

भारत माता की जय के नारों की गूंज

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच कहा, आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्‍ली से कोई कार्यक्रम हो और देश के अन्‍य राज्‍य उसके साथ जुड़ते थे और आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हैं।

End Of Feed