10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी! जानिए सभी का रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के दौर पर रहेंगे। इस दौरान वह देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दे सकते हैं। आज ही जान लीजिए कि यह 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें किस-किस रूट पर चलेंगी। इन 10 वंदे भारत के चलने से वंदे भारत का कुनबा 60 के ऊपर पहुंच जाएगा।

10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पीएम मोदी का 15 सितंबर को झारखंड में जमशेदपुर आने का कार्यक्रम है। इसी दौरान वह 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पीएम के दौरे को लेकर यहां टाटानगर रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा तैयारियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

प्रधानमंत्री जिन 10 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, उनमें से एक जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी देश के 10 अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पीएम के दौरे के चलते टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रमुख कार्यक्रम स्थल होगा और हां प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हर तरह का आवागमन बंद रहेगा। यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था SPG संभालेगी।

End Of Feed