'आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' AAP को बताया 'आपदा सरकार'; केजरीवाल पर जमकर बरसे PM मोदी

PM Modi rally in Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।

PM Modi

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली।

PM Modi rally in Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। बीते 10 साल से स्कूली बच्चों की शिक्षा को नुकसान हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने चार करोड़ लोगों को घर देकर उनके सपने पूरे किए। अपने लिए कभी घर नहीं बनाया, मैं भी शीश महल बनवा सकता था। प्रधानमंत्री ने दिल्ली झुग्गी पुनर्वास परियोजना के तहत फ्लैट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों के बजाय पक्के मकान आत्मसम्मान और नयी आशा का प्रतीक हैं। पीएम ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए अनेक अवसर लेकर आएगा, नया साल भारत की वैश्विक छवि को और मजबूत करेगा।

दिल्ली को बदलने का संकल्प

दिल्ली सरकार ने 10 साल में शिक्षा को बहुत नुकसान पहुंचाया, समग्र शिक्षा निधि की आधी राशि भी खर्च नहीं कर पाई। दिल्ली में ‘आप’ सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया। कहा- 'आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे। पीएम ने कहा कि दिल्ली की ‘आपदा सरकार’ कॉलोनियों में उचित पानी, सीवर सुविधाएं देने में विफल रही है। लेकिन, केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए काम कर रही है।

मैं भी शीशमहल बना सकता था-पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तक उन्होंने अपने लिए कोई घर नहीं बनाया और अगर वह चाहते तो अपने लिए भी एक ‘शीश महल’ बना सकते थे लेकिन देशवासियों को पक्का घर मिले, यही उनका सपना रहा है। उन्होंने कहा, ‘देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी’ छवि पर हमला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके पुराने सिविल लाइंस स्थित आवास को ‘शीश महल’ के रूप में पेश कर रही है। भाजपा का आरोप है कि आवास को कथित ‘शीश महल’ में तब्दील करने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited