Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 30 दिसंबर को वंदे भारत ट्रेन सहित रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ग्रैंड रिहर्सल के दिन वंदे भारत ट्रेन सहित एयरपोर्ट और रेलवे की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी। 8 किलोमीटर रोड शो का होगा आयोजन।

PM Modi Will Be On Ayodhya Visit Inaugurate Railway Station Airport And Six Vande Bharat Train on December 30

पीएम मोदी करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और वंदे भारत का उद्घाटन

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी की सरकार द्वारा 30 दिसंबर को ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पीएम योगी के साथ सीएम योगी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा की ग्रैंड रिहर्सल के दिन यानी 30 दिसंबर को पीएम योगी अयोध्या का दौरा कर हजारों करोड़ की सौगात शहर को देंगे। इस दौरान वह अयोध्या में बने एयरपोर्ट और रेलवे का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। सीएम योगी द्वारा दिए निर्देशों के आधार पर प्राण प्रतिष्ठा ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन अयोध्या नगरी को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा के दिन के जैसे ही सजाया जाएगा। अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। भारत रामोत्सव 2024 के लिए तैयार है।

आठ किलोमीटर लंबा रोड शो

ग्रैंड रिहर्सल के दिन 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में एक बड़ी जनसभा के साथ आठ किलोमीटर तक का लंबा रोड शो करने वाले हैं। उसके बाद पीएम द्वारा नई एयरपोर्ट बिल्डिंग और रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा। एयरपोर्ट और रेलवे की नई बिल्डिंग के उद्घाटन किया जाएगा। रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ये सुविधाजनक होगा। वो आसानी से ट्रेन और फ्लाइट के माध्यम से राममंदिर के दर्शन के लिए आ सकेंगे। इसके अलावा बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा 1 नहीं 6 वेंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसमें से दो वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से दिल्ली और दरभंगा, नई दिल्ली से लखनऊ के रास्ते पर चलेंगी। नए एयरपोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के फ्लाइट सेवा लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से बड़े महानगरों के लिए 6 जनवरी से उड़ान शुरू होगी। इंडिगो द्वारा दिल्ली सहित अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और गोवा से भी फ्लाइट यहां लैंड करेंगी। दूर-दूर से राममंदिर के दर्शन करने वाले लोगों के लिए ये सफर अब आसान होगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को लाभ होगा बल्कि पर्यटन भी बढ़ेगा।

प्राण प्रतिष्ठा गैंड रिहर्स की तैयारी

प्राण प्रतिष्ठा ग्रैंड रिहर्सल की तैयारी में किसी प्रकार की कमी न रहे इसका खास ध्यान योगी सरकार द्वारा रखा जा रहा है। इतना ही नहीं 30 दिसंबर को पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम कड़े किए गए हैं। सीएम योगी के निर्देशों के आधार पर अयोध्या नगरी को आकर्षक फूलों से सजाया जा रहा है। रास्तों पर लाइट्स लगाई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited