Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पीएम मोदी आएंगे अयोध्या, रामनगरी को देंगे खास सौगात

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही एक बार अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

PM Modi

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी कर सकते हैें रामनगरी का दौरा

Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी रामनगरी आ सकते हैं। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी (PM Modi) को 15 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ सकते हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

बता दें इससे पहले सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाने की बात कही थी। योजना है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाए।

अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए होगी पहली उड़ान

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पहला विमान दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा। इंडिगो एयरलांइस यह सेवा शुरू करेगी। देश के बाकी शहरों के लिए अन्य विमान कंपनियों से बात की जा रही है। पहले चरण में सिर्फ घरेलू और दूसरे फेज का काम पूरा होने पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकेंगी। इस बीच 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited