Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पीएम मोदी आएंगे अयोध्या, रामनगरी को देंगे खास सौगात

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही एक बार अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी कर सकते हैें रामनगरी का दौरा

Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी रामनगरी आ सकते हैं। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी (PM Modi) को 15 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ सकते हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

बता दें इससे पहले सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाने की बात कही थी। योजना है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाए।

End Of Feed