Ayodhya News: 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे PM मोदी, एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ayodhya News: पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो लगभग 15 किलोमीटर लंबा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो के लिए आयोध्या में रूट भी निर्धारित कर दिया गया है। पीएम मोदी यहां एयरपोर्ट के साथ- साथ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का भी होगा लोकार्पण करेंगे।

PM मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में करेंगे रोड शो

Ayodhya News: पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी यहां नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो के लिए रूट भी निर्धारित कर दिया गया है। अयोध्या के पीडब्ल्यूडी ने बैरिकेडिंग के लिए सहायक अभियंताओं की ड्यूटी लगाई है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आयोध्या एयरपोर्ट के मुख्य गेट से न होकर एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकलेंगे। पीएम मोदी का रोड शो लगभग 15 किलोमीटर लंबा होगा। पीएम मोदी एयरपोर्ट से एनएच 27 होते हुए धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से जाएंगे और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या स्टेशन के पुनर्विकास के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट के पास स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

संबंधित खबरें

आयोध्या के कई हिस्सों से गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो

संबंधित खबरें

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा। यह एनएच- 27, धर्म पथ, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहे से होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन तक जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए शनिवार को आयोध्या के सीनियर अधिकारियों के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed