PM Modi Ayodhya Visit: पीएम का अयोध्या दौरा, रामनगरी को मिलेगी 15 हजार करोड़ की सौगत, जानें क्या रहेगा खास

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज अयोध्या के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में वह अयोध्या एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ 15 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं।

PM Modi will Inaugurate Ayodhya Airport Today and Give Gift 15 Thousand Crores to Ramnagari

पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा

PM Modi Ayodhya Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके भव्य स्वागत के इंतजाम किए गए हैं। पीएम आज 11 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए है। पीएम की अयोध्या यात्रा अयोध्यावासियों के लिए कई बड़ी सौगात लेकर आई है। आज पीएम मोदी अयोध्या को 16 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने पीएम के आगमन से पहले रामनगरी की तैयारी का जायजा लिया था और सुरक्षा के प्रतिबंधों को चेक किया था। आज पीएम द्वारा नए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

इसी बीच आज 30 दिसंबर को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ग्रैंड रिहर्सल समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। पीएम जनसभा का संबोधन करेंगे और एक रोड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। आइए आपको बताएं अयोध्या को 15 हजार करोड़ की क्या-क्या सौगात मिल सकती है...

महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

अयोध्या के अपने इस दौरे में पीएम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि पहले इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रखा गया था। लेकिन फिर इसके नाम में परिवर्तन कर इसे नया नाम दिया गया है।

6 वंदे भारत ट्रेन का होगा उद्घाटन

पीएम द्वारा आज दिल्ली से दरभंगा, अयोध्या से आनंद विहार, नई दिल्ली से वैष्णो देवी, अमृतसर से नई दिल्ली, जालना से मुंबई, कोयंबटूर से बेंगलुरु जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के अलावा 2 नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

करोड़ों की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, रेलवे लाइन के दोहरीकरण, वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कई हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। आइए आपको बताएं उन परियोजनाओं के बारे में...

- राम पथ

- धर्म पथ

- भक्त पथ

- अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

- अयोध्या-जगदीशपुर हाईवे

- मल्हौर-डालीगंज लाइन दोहरीकरण

- जौनपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण

- बड़ी बुआ रेलवे स्टेशन

- राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज

- एनएच-27 बाईपास से राम जन्मभूमि हाईवे

- महर्षि अरुंधती पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल

- अयोध्या-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लाइन सड़क

- ग्रीन फील्ड टाउनशिप

- वशिष्ण कुंज आवासीय योजना

- नगर निगम कार्यालय

- नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास

- दीपोत्सव के लिए गैलरी

इन परियोजनाओं सहित करीब 49 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पीएम द्वारा 15,700 करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इसमें अयोध्या और उसके आस-पास के क्षेत्रों के लिए कुल 11 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाएं शामिल है। पूरे प्रदेश की अन्य शहरों के लिए 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited