Ayodhya Ram Mandir:'राम आएंगे' भजन गाने वाली बिहार की गायिका स्वाति मिश्रा के मुरीद हुए PM मोदी, देखें उनसे खास बातचीत- Video

बिहार के छपरा जिले की गायिका स्वाति मिश्रा का भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे... राम आएंगे’ इन दिनों लोगों की जुबान पर है। इस प्रिय भजन को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर कर उसकी सराहना की है। स्वाति ने टाइम्स नाऊ नवभारत से खास बातचीत भी की है।

Swati Mishra Shri Ram Bhajan

स्वाति का भजन सुन पीएम मंत्रमुग्ध

छपरा: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन इन दिनों देशभर के लोगों की जुबान पर है। इस भजन की दीवानगी इस कदर है कि लोग लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करते नहीं थक रहे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘राम लला’ के स्वागत में बिहार की भजन गायिका स्वाति मिश्रा के गाए इस भजन की बुधवार को सराहना की। पीएम ने उस भजन को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे ‘मंत्रमुग्ध’ करने वाला बताया। आपको बता दें कि बिहार के छपरा जिले की रहने वाली स्वाति मिश्रा ने तकरीबन दो महीने पहले अपने यू-ट्यूब चैनल पर ‘मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे... राम आएंगे’ भजन साझा किया था। अबतक करोड़ों की संख्या में लोग उनके इस भजन को देख चुके हैं। उनके लाखों सब्सक्राइबर्स भी हैं। इस मसले में स्वाति ने टाइम्स नाऊ नवभारत से खास बातचीत भी की है।

स्वाति का भजन सुन पीएम मंत्रमुग्ध

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर स्वाति मिश्रा के भजन का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।’ उन्होंने इसके साथ ही हैशटैग ‘श्रीरामभजन’ भी लिखा। उल्लेखनीय है कि साल 2023 के ‘मन की बात‘ की आखिरी कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह व उमंग है और लोग अपनी भावनओं को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, आकाशवाणी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए मोदी ने देशवासियों से अपने गीत व भजन हैशटैग श्रीरामभजन के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि ये संकलन भावों का, भक्ति का, ऐसा प्रवाह बनेगा, जिसमें हर कोई राम-मय हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

अन्य देशों से स्वाति को बुलावा

आपको बता दें कि स्वाति की क्रिएटिविटी से गाने काफी वायरल हो रहे हैं। राम आएंगे तो... भजन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद स्वाति मिश्रा को देश के विभिन्न राज्यों में स्टेज शो के लिए बुलाया जा रहा है। भारत ही नहीं नेपाल में भी वह अपने कार्यक्रम देने जा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited