Amrit Bharat Express: PM मोदी ने अयोध्या से दीं 2 अमृत भारत 6 वंदे भारत की सौगात, जानिए किन शहरों के लोग उठाएंगे लाभ

Amrit Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से हरी झंड़ी दिखाते हुए देश को आठ नई ट्रेनों की बड़ी सौगात दी है। इसमें दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। आइये जानते हैं ये सभी ट्रेनें देश के किन शहरों से होकर गुजरेंगी।

PM Modi inaugurate Amrit Bharat Train

अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस रवाना

अयोध्या: आज देश को आठ नई ट्रेनों की बड़ी सौगात मिली है। राम नगरी अयोध्या दौरे पर आए पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने इन सभी ट्रेनों को अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखा रवाना किया है। जिन दो अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन हुआ वे दरभंगा-अयोध्या धाम जंक्शन.-आनंद विहार टर्मिनल और मालदा टाउन - सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच संचालित हो रही हैं। इसके अलावा 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेनों को भी पीएम ने हरी झंड़ी दिखाकर लोगों को सौंप दी हैं। आइये जानते हैं इन 2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का फायदा सीधे तौर पर किन शहरों को मिलेगा।

एलएचबी पुश-पुल ट्रेन

अयोध्या दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी भी दिखाई। अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस आज से संचालित हो गई हैं। अमृत भारत ट्रेन एक ‘एलएचबी पुश-पुल’ ट्रेन है, जिसमें गैर वातानुकूलित बोगियां हैं। इसमें बेहतर कोच के अलावा सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।

छह नई वंदे भारत ट्रेन रवाना

वहीं, जिन छह नई वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया है, उसमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 12 कोच सेकंड क्लास और 8 जनरल क्लास कोच होंगे। इसके साथ ही ट्रेन में दो गार्ड कंपार्टमेंट भी होगा। इस ट्रेन को सामान्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है। इसमें आम जनता भी सफर करेगी। इस ट्रेन को मजदूर वर्ग को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा है। ये ट्रेनें देश के महानगरों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा आदि राज्यों को तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब से जोड़ेंगी।

दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस के ये हैं रूट

अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 15557/15558 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन चलेगी। वहीं, दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (15557) सोमवार और गुरुवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 15558 आनंद विहार टर्मिनस से मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस दोनों तरफ कामतुल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगानिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ जंक्शन पर स्टाप लेगी। ऐसे में इन स्टेशनों से संबंधित जिलों या आसपास के जिले को लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस के रूट

वहीं, मालदा टाउन- SMVT बेंगलुरु ट्रेन (13434) मालदा टाउन से हर रविवार सुबह 08 बजकर 50 मिनट पर संचालित होगी। यह ट्रेन SMVT बेंगलुरु मंगलवार को रात तीन बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 13433 नौ जनवरी 2024 से हर गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 50 बजे रवाना होगी। ट्रेन मालदा टाउन शनिवार को सुबह 11 बजे पहुंचेगी। दोनों तरफ यह ट्रेन न्यू फरक्का जंक्शन, रामपुर हाट, बोलपुर शातिं निकेतन, बर्द्धमान जंक्शन, दानकुनी, अंदुल, खड़कपुर जंक्शन, बेल्दा, जालेश्वर, बालसोर, सोरो, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन, विशाखापट्टनम, टुनी, समलकोट जंक्शन,राजमुंद्री ट्रेन, इलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, चिराला, ओंगोले, नेल्लौर, गुडूर जंक्शन, रेनीगुंटा जंक्शन, जोलारपट्टी स्टेशन पर यात्रियों को लेते हुए सफर तय करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited