PM Modi in Mathura: PM मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा, जारी किया 525 रुपये का सिक्का

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंचे, पीएम यहां 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले 'ब्रज रज उत्सव' में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में भी शामिल हुए, इस मौके पर उन्होंने 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया।

मथुरा में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मथुरा के दौरे पर हैं। वो यहां पहुंचकर सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम ने कृष्ण की भक्त मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। यह विशेष सिक्का कई धातुओं के मिश्रण से बनाया गा है। इस दौरान मीराबाई की जीवन पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। पीएम मोदी आज पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े बीजेपी के नेता मौजूद हैं। पीएम यहां साढ़े तीन घंटे रहेंगे। पीएम मथुरा में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले 'ब्रज रज उत्सव' में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे।

टिकट और सिक्का जारीवह रहस्यवादी कवि और भगवान कृष्ण भक्त की 525 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किए जा रहे 'मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने के लिए गुररवार को यहां पहुंचे हैं। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी मीराबाई के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। इस अवसर पर आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम मीराबाई की याद में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक होगा।

पीएम ने कही ये बातमीराबाई को भगवान कृष्ण के प्रति उनकी अनन्य भक्ति के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई भजनों एवं छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं। इससे पहले मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,'संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणाशक्ति हैं। मथुरा की पावन धरा पर संत मीराबाई की 525वीं जन्म-जयंती के उत्सव में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है!

नारी शक्ति को सराहापीएम ने कहा हमारा भारत हमेशा से नारीशक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है। ये बात ब्रजवासियों से बेहतर और कौन समझ सकता है। यहां कन्हैया के नगर में भी ‘लाडली सरकार’ की ही पहले चलती है। यहां सम्बोधन, संवाद, सम्मान, सब कुछ राधे-राधे कहकर ही होता है। कृष्ण के पहले भी जब राधा लगता है, तब उनका नाम पूरा होता है। इसलिए हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां भी उठाई हैं, और समाज का लगातार मार्गदर्शन भी किया है।

एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम का स्वागत किया। दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आज आजादी के अमृतकाल में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है।

End Of Feed