पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Jammu Railway Division: पीएम मोदी नए जम्मू रेलवे डिवीजन का आज वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ डिवीजन भवन का शिलान्यास करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Jammu Railway Division Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सांसद जुगल किशोर शर्मा और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। पीएम मोदी आज रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।

कनेक्टिविटी में होगा सुधार

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान पीएम मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को महत्वपूर्ण लाभ होगा, जिससे लोगों की लंबित आकांक्षा पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधार होगा। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

End Of Feed