Haryana News: CM मनोहर लाल खट्टर को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Haryana News: किसान की मौत नाराज ऐलनाबाद का रहने वाले एडवोकेट ने प्रदेश के सीएम को जान से मारने की धमकी दी है। उनसे कहा कि लाय डिटेक्टर टेस्ट से साबित करो कि पुलिस को किसानों पर गोली चलाने के आदेश दिए थे या नहीं।

Haryana CM Manohar Lal Khattar

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर

Haryana News: किसान की मौत के मामले में एक शख्स ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच करते हुए पुलिस को मालूम हुआ कि ये शख्स पेशे से एक एडवोकेट है और इसका नाम जनरैल बराड़ है। पुलिस ने आरोपी की जानकारी निकालते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। ऐलनाबाद कोर्ट में उसकी पेशी भी हो गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एडवोकेट खनोरी बॉर्डर पर गोली लगने से मरने वाले किसानों की मौत से नाराज है।

किसानों की मौत से नाराज आरोपी

सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी ऐलनाबाद का रहने वाला है। उसने सीएम और गृहमंत्री को अपना लाय डिटेक्टर टेस्ट करवाने को कहा है। आरोपी ने कहा है कि टेस्ट कराएं और साबित करें कि उन्होंने पुलिस को किसानों पर गोली चलाने के आदेश दिए थे या नहीं। आरोपी ने यह भी कहा कि अगर टेस्ट नहीं करावाय गया तो वह उनकी हत्या कर देगा। आरोपी ने प्रदेश के सीएम और गृहमंत्री को एक महीने के भीतर टेस्ट करवाने के लिए कहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एडवोकेट ने ये मैसेज कई स्थानीय पत्रकारों के वाट्सएप ग्रुप में भेजा है।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी को ऐलनाबाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कहना है कि सरकार का झूठ और वादे एक बार को बर्दाश्त किए जा सकते हैं, लेकिन भारत की एकता, अखंडता और लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं है। उसका मानना है कि किसानों पर गोली चलाने के आदेश और किसान सुबकरन की गोली लगने से हुई मौत भारतीय लोकतंत्र पर हमला माना है।

गांधी की तरह अहिंसावादी हूं लेकिन भगत सिंह से दूर नहीं हूं

आरोपी ने कहा कि वह गुरु अर्जुन देव, गुरु तेग बहादुर और महात्मा गांधी की अहिंसावादी विचारधारा का समर्थन करता है। लेकिन उसने ये भी कहा कि अगर लोकतंत्र को खतरा होगा तो वह महाराणा प्रताप, शिवाजी मराठा, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद से दूर नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited