Muzaffarnagar News: दूध डेयरी मालिकों पर कसा शिकंजा, 13 लोगों पर केस दर्ज

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 13 दूध डेयरियों के खिलाफ एक्शन लिया है। नालियों में पशुओं के मल-मूत्र बहाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन दूध डेयरियों के खिलाफ शिकायत की थी।

13 दूध डेयरियों पर केस दर्ज (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • 13 दूध डेयरियों के खिलाफ शिकायत
  • पुलिस ने किया केस दर्ज
  • नालियों में पशुओं का मलमूत्र बहाने का आरोप

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई शिकायतों के बाद शहरी आवासीय क्षेत्र में नालियों में पशुओं के गोबर और मूत्र को बहाने के आरोप में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 13 दूध डेयरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने धारा 269 (लापरवाहीपूर्वक कार्य, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना हो) और धारा 270 (घातक कार्य, जिससे खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया है।

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की शिकायत

सएचओ ने बताया कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता रवीश प्रताप सिंह की शिकायत पर 13 दूध डेयरी मालिकों जुल्फेकार, शमशाद, अब्दुल समद, सुमित चौधरी, साजिद, अख्तर, नदीम, महमूद, इरफान, फौदा, आस मोहम्मद, सलीम और निखिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

केंद्रीय मंत्री ने किया था इलाके का दौरा

अधिकारी ने बताया कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कदम इन दूध डेयरियों द्वारा नालियों में पशुओं का गोबर और मूत्र बहाए जाने के बाद उठाया है, जिससे शहर में बीमारी का संक्रमण फैल रहा है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने चार दिन पहले इलाके का दौरा किया था और जिला अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को कहा था।

End Of Feed