Jamnagar: बाढ़ में उतराकर चल पड़ी पुलिस चेक पोस्ट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

जामनगर में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में पुलिस चेक पोस्ट बह गई। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चेक पोस्ट नाव की तरह बहती हुई प्रतीत हो रही है।

बाढ़ में बही पुलिस चेक पोस्ट

जामनगर: गुजरात के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश का दौर जारी रहा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। लगातार बारिश के कारण बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर छह हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में सोमवार को सात लोगों की मौत हो गई। उधर, जामनगर में पिछले 24 घंटे से बारिश ने अपना कहर भरपाया हुआ है। इस दौरान अजीबो-गरीब चीजें पानी में तैरती हुई एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हुए देखने में आ रही है, जिन्हें देखने के बाद भी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। जी, हां जामनगर के महाप्रभु जी की बैठक के पास बनी पुलिस चेक पोस्ट बाढ़ के पानी के बह गई।

बाढ़ में बह गई पुलिस चेक पोस्ट

इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस चेक पोस्ट पानी के बहाव में गोते लगाती हुई आगे बहकर निकल रही है। लोग दूर से चेक पोस्ट के बह जाने की बात कह रहे हैं। इधर राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक औसत वार्षिक बारिश का लगभग 100 फीसदी पानी बरस चुका है। आकड़ों के अनुसार, राज्य के कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात जिले में औसत वार्षिक वर्षा से 100 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।

End Of Feed