Haldwani में भारी बारिश का कहर! अलर्ट मोड पर पुलिस और प्रशासन, नदी किनारे बसे घरों को खाली करवाया

Haldwani Rain: नैनीताल में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच हल्द्वानी में हो रही भारी बारिश के बीच पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में आ गए हैं। नदी-नालों किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है। साथ ही लोगों से आवश्यक न होने पर यात्रा न करने की अपील की गई है।

Haldwani Rain

हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर

Haldwani Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल में मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद से नैनीताल के हल्द्वानी में नदी किनारे रहने वाले लोगों को पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य किया। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए।
नैनीताल सहित जिले के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी किनारे रहने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। इसी खतरे को देखते हुए आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। साथ ही पुलिस ने कई इलाकों में लोगों से आवश्यक न होने तक यात्रा न करने की सलाह दी है। देर रात पुलिस की टीम ने कई इलाकों में बारिश में बाहर न निकलने, खुद को सुरक्षित रखने और दो पहिया-चार पहिया वाहनों को पानी में न ले जाने की सलाह दी है।
सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण नदी, नाले आदि उफान पर है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी-नालों वाले संवेदनशील इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। बता दें की पहाड़ी क्षेत्रों से बारिश का पानी नीचे के इलाकों में आ रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि मौसम विभाग ने नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए लोगों के हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग में पड़ने वाले नालों, गदेरे और रपटे में सावधानी बरतने के लिए कहा कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी थाना चौकियों के माध्यम से लोगों से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है और नदी-नालों किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। इस दौरान आपदा प्रबंधन, पुलिस और संबंधित सभी विभाग के अधिकारी अलर्ट पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited