Uttarakhand: आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की यह कैसी तेजी, एम्स के अंदर ही दौड़ा दी जीप

Rishikesh AIIMS: उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ऋषिकेश एम्स के अंदर ही जीप दौड़ा दी। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एम्स के अंदर पुलिस की जीप दौड़ रही है।

एम्स के अंदर पुलिस की जीप।

Rishikesh AIIMS: ऋषिकेश एम्स में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुछ फिल्मी अंदाज अपनाया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अपनी जीप ऋषिकेश के अंदर दौड़ा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की जीप एम्स के अंदर दौड़ती हुई दिख रही है। दरअसल, एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने नर्सिंग अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए एम्स के अंदर घुसी।

आरोपी नर्सिंग अधिकारी सस्पेंडबता दें कि आरोप सामने आने के बाद उस नर्सिंग अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि नर्सिंग अधिकारी ने उसे गलत तरीके से छुआ था। साथ ही उसे कुछ मैसेज भी भेजे थे। इसके बाद उसने इसकी शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए नर्सिंग अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः AIIMS Rishikesh: महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, डॉक्टर्स ने किया जमकर हंगामा, आरोपी सस्पेंड

End Of Feed