Ambala: कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, गलतियां करने पर वाहन चालकों पर होगी ये कार्रवाई
कांवड़ यात्रा मार्ग पर भक्तों के लिए खासे इंतजाम किए गए हैं। उधर, भक्तों की भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट किया जा सकता है ।
कांवड़ यात्रा
अंबाला: 22 जुलाई से शुरू हुए सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा की अंबाला पुलिस ने खास इंतजाम किया है। पुलिस ने कांवड़ यात्रा कर रहे भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अंबाला एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पहले भी इंतजाम किए जाते रहे हैं और अबकी बार भी किए गए हैं। हालांकि, अभी कांवड़ लेकर आ रहे भक्तों की संख्या कम है, लेकिन जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आयेगी, वैसे-वैसे कांवड़ यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। भक्तों की भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Union Budget 2024-25: मील का पत्थर साबित होगा बजट, उत्तराखंड आपदा राहत पैकेज मिलने पर CM धामी ने यूं जताया आभार
एसपी ने कही ये बात
एसपी ने कांवड़ियों से भी अपील की कि इस धार्मिक पर्व को इस तरीके से मनाएं कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। सुरेन्द्र भौरिया ने आगे बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मूवमेंट के हिसाब से जहां ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, वहां ट्रैफिक पर दबाव बढ़ेगा तो बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कांवड़ियों से खास अपील करते हुए कहा, शांति बनाए रखें और किसी प्रकार का हथियार अपने साथ लेकर नहीं जाएं।
पुलिस प्रशासन भी अलर्टउन्होंने बताया कि इस बार पुलिस प्रशासन ने एक और काम किया है। दरअसल, कांवड़ियों की गाड़ियों की लिस्ट पुलिस के पास है। अगर उस गाड़ी से गलत गतिविधि का पता चलेगा तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। बता दें कि शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है। पूरे सावन कांवड़ियां अपने कंधों पर गंगाजल लेकर यात्रा करते हैं। कांवड़ यात्रा में कोई भी अड़चन न आए इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहता है।
(
इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited