उज्जैन में आदिवासी लड़की से गैंगरेप के आरोपियों पर एक्शन, बुलडोजर लेकर घर तोड़ने पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आदिवासी लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची है। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद है। बता दें कि काम दिलाने के बहाने उज्जैन में आदिवासी लड़की से गैंगरेप किया गया था।

सांकेतिक फोटो।

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आदिवासी युवती से गैंगरेप करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पर पहुंची और उसका मकान तोड़ा जाना है। बताया जा रहा है कि आरोपी इमरान के घर का सीमांकन किया जाएगा और मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जाएगा।

काम दिलाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप

बता दें कि एक दिन पहले 20 वर्षीय आदिवासी लड़की को डिंडोरी से उज्जैन बुलाया गया था, उसे काम देने के बहाने से बुलाया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से और दर्जन भर लोगों से पूछताछ करने के बाद जंगल से आरोपियों गो गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, जिसमें वह घायल हो गया था। अब इसी मामले में आरोपियों के तराना स्थित मकान पर कार्रवाई की जा रही है और अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेजा गया है।
End Of Feed