Indore News: इंदौर पुलिस की बड़ी कामयाबी, आठ करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त; दामाद-ससुर गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नशीले पदार्थ की अंतरराज्यीय तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आठ करोड़ का माल जब्त की है।

सांकेतिक फोटो।

Indore News: मध्य प्रदेश पुलिस ने नशीले पदार्थ की अंतरराज्यीय तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए शुक्रवार को इंदौर में करीब 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दो तस्कर गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) अमित सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान परसराम मेघवाल और धर्मेंद्र चौहान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मेघवाल राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है, जबकि चौहान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का निवासी है।

मौके से करीब आठ किलो माल जब्त

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेघवाल और चौहान आपस में ससुर-दामाद हैं। सिंह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में आरोपियों के पास मिले बैग से 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका नशे के काले बाजार में करीब आठ करोड़ रुपये मूल्य है।

End Of Feed