रिश्वतखोर दारोगा: बरेली में रंगे हाथों नोटों की गड्डी लेते पकड़ा गया चौकी प्रभारी; हुआ बुरा हाल

यूपी पुलिस अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से किरकिरी झेलती रहती है। अब बरेली के शीशगढ़ की पुलिस चौकी बंजरिया के प्रभारी जितेंद्र सिंह 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए हैं।

बरेली में रिश्वतखोर दारोगा गिरफ्तार

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने बरेली जिले के थाना शीशगढ़ की पुलिस चौकी बंजरिया के प्रभारी जितेंद्र सिंह को शनिवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन-बरेली मंडल के पुलिस उपाधीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के लालू नगला में रहने वाले हामिद अली ने अवगत कराया था कि उसके भाई के विरुद्ध एक शिकायत हुई थी, जिसके निस्तारण के लिए बंजरिया पुलिस चौकी के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन उसने रिश्वत नहीं दी।

दारोगा ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत

उपाधीक्षक सिंह के अनुसार चौकी प्रभारी ने नाराज होकर 12 जून को हामिद अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी। इस मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए चौकी प्रभारी सिंह ने दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। हामिद अली ने एसीओ में इसकी शिकायत की।

End Of Feed