Rewa News: मजदूरों ने गार्ड पर बरसाए पत्थर, आगजनी में पुलिसकर्मी घायल

एमपी के रीवा शहर में गार्ड और मजदूरों के बीच हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। यहां पथराव और आगजनी की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

Stone Pelting Laborers and Guard Dispute

रीवा में पथराव-आगजनी में पुलिसकर्मी घायल

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार को सुरक्षा गार्ड और मजदूर के बीच हुए विवाद के बाद जमकर हंगामा हो गया, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव करते हुए एक वाहन में आग भी लगा दी। इस पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हे इलाज के लिए रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भी बरसाई। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

मेडिकल स्टोर में पथराव

दरअसल रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा कार्यालय अटल कुंज के पास ढेकहा तिराहे में काफी संख्या में मजदूर इकठ्ठा होते है। बुधवार को यहीं पर स्थित आस्था मेडिकल स्टोर के सुरक्षा गार्ड और मजदूर के बीच कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद मजदूर को कुछ चोटें आ गई, जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने दुकान में पथराव शुरु कर दिया और दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो मजदूरों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

पुलिसकर्मी घायल

इस घटना में सीटी कोतवाली थाना प्रभारी और सामान थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और मजदूरों को खदेड़ना शुरु कर दिया भीड़ को तितर बितर करने पुलिस को लाठियां भी बरसानी पड़ी। पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे उपद्रियों की पहचान हो सके, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited