कांवड़ यात्रा के नए फरमान पर मचा सियासी घमासान; पवन खेड़ा बोले- UP सरकार की मंशा को नहीं होने देंगे कामयाब

Kawad Yatra 2024: यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन के एक फरमान को लेकर घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक ने इस फरमान पर आपत्ति दर्ज कराई है। ​कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि फरमान के पीछे की मंशा बड़ी स्पष्ट है, हिंदू कौन और मुसलमान कौन?

कावड़ यात्रा

मुख्य बातें
  • पवन खेड़ा ने भी दर्ज कराई तीखी प्रतिक्रिया।
  • अवाम को भटकाने की कोशिश: सपा सांसद।
  • अधिकारी भी संविधान की लेते हैं शपथ : सपा सांसद।

Kawad Yatra 2024: यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन की ओर से एक फरमान जारी किया गया, जिस पर घमासान जारी है। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने इसे संविधान के खिलाफ बताया है।

दरअसल, कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले दुकानदारों को अपने दुकान पर मालिक या काम करने वाले का नाम लिखने का फरमान जारी किया गया है। प्रशासन के इस फरमान पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि ऐसे कदम से लोगों में आपसी सौहार्द बिगड़ेगा। संविधान में कहा गया है कि इक्वालिटी और भाईचारा होना चाहिए, भेदभाव नहीं। अधिकारी भी संविधान की शपथ लेते हैं कि वह किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे।

'संविधान के खिलाफ है फरमान'

उन्होंने कहा कि इस आदेश का मकसद असल मुद्दों से अवाम को भटकाना है। किसानों, नौजवानों के मुद्दे से अवाम का ध्यान भटकाना इनका मकसद है। यह फरमान देश के संविधान के खिलाफ है।

End Of Feed