Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने सांस लेना किया दूभर, IMD का अलर्ट जारी

Pollution and weather bulletin-राजधानी दिल्ली में समेत एनसीआर के जिलों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता 266 रिकॉर्ड की गई है, जो खराब श्रेणी में आती है।

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता (AQI) 266 रिकॉर्ड की गई है, जो खराब श्रेणी में आती है। हाल ही में सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) ने दिल्ली-एनसीआर के शहरों में संतोषजनक हवा होने की बात कही थी। उसके महज 3 दिन बाद ही फिर हवा में जहर घुल गया। इसके अलावा औद्योगिक राजधानी मुंबई के भी हालात ठीक नहीं हैं। यहां भी हवा काफी खतरनाक स्तर पहुंच गई है। नोएडा-गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मुजफ्फरनगर भी प्रदूषण की चपेट में हैं। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच बड़ा अंतर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अंदेशा जताया है।

संबंधित खबरें

इन इलाकों में हवा ज्यादा खराब

संबंधित खबरें

19 अक्टूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 110 एक्यूआई के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गई थी। इसमें लगातार कमी या अधिकता दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज यह बेहद खराब स्थित में पहुंच गई है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से सामने आई तस्वीरों में धुंध काफी ज्यादा झलक रही है। लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहने हुए दिखाई दिए। वहीं, अक्षरधाम की तरफ वातावरण में काफी ज्यादा धुंध देखने को मिली। यहां AQI 266 रिकॉर्ड किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed