Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने सांस लेना किया दूभर, IMD का अलर्ट जारी
Pollution and weather bulletin-राजधानी दिल्ली में समेत एनसीआर के जिलों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता 266 रिकॉर्ड की गई है, जो खराब श्रेणी में आती है।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता (AQI) 266 रिकॉर्ड की गई है, जो खराब श्रेणी में आती है। हाल ही में सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) ने दिल्ली-एनसीआर के शहरों में संतोषजनक हवा होने की बात कही थी। उसके महज 3 दिन बाद ही फिर हवा में जहर घुल गया। इसके अलावा औद्योगिक राजधानी मुंबई के भी हालात ठीक नहीं हैं। यहां भी हवा काफी खतरनाक स्तर पहुंच गई है। नोएडा-गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मुजफ्फरनगर भी प्रदूषण की चपेट में हैं। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच बड़ा अंतर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अंदेशा जताया है।
इन इलाकों में हवा ज्यादा खराब
19 अक्टूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 110 एक्यूआई के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गई थी। इसमें लगातार कमी या अधिकता दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज यह बेहद खराब स्थित में पहुंच गई है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से सामने आई तस्वीरों में धुंध काफी ज्यादा झलक रही है। लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहने हुए दिखाई दिए। वहीं, अक्षरधाम की तरफ वातावरण में काफी ज्यादा धुंध देखने को मिली। यहां AQI 266 रिकॉर्ड किया गया है।
मुंबई में भी हवा खराब
मुंबई में भी हवा काफी खतरनाक स्तर पहुंच गई है, जिसको लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को निर्माण कार्यों को रोकने का आदेश जारी किया था। बीएमसी ने कहा कि धूल और प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए तो वह कहीं भी निर्माण रोक सकता है। चाहे वह निजी साइट हो या सरकारी परियोजना। वर्तमान में शहर में करीब 6,000 साइटों पर निर्माण कार्य जारी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चला है कि दिन के दौरान शहर में कई स्थानों पर एक्यूआई 200 रह रहा है जो, खराब श्रेणी से ऊपर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited