Thane News: ठाणे में उद्धव की जनसभा आज, जगह-जगह लगे पोस्ट, सोनिया गांधी और शरद पवार के सामने झुकते दिखे ठाकरे
Thane News: आज ठाणे जिले में उद्धव ठाकरे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन उनकी जनसभा से पहले जगह-जगह कई पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में दिल्ली यात्रा का मजाक उठाया जा रहा है। पोस्टर में ठाकरे को सोनिया गांधी और शरद पवार के सामने झुकते हुए दिखाया गया है।
पोस्टर में सोनिया गांधी और शरद पवार के सामने झुकते दिखे ठाकरे
Thane News: शनिवार, 10 अगस्त यानी आज महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उद्धव ठाकरे की जनसभा होने वाली है। ठाणे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है। उद्धव ठाकरे की जनसभा से पहले जिले में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा का मजाक उड़ाया गया है। बता दें कि ठाकरे गुरुवार को ही दिल्ली की तीन दिवसीय दौरे के बाद मुंबई लौटे हैं। दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा विपक्ष नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस पोस्ट में इस मुलाकात को दिखाने का भी प्रायस किया गया है।
ये भी पढ़ें - 'आजादी की सुबह की पहली चाय...' जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग शेयर की पहली तस्वीर
उद्धाव ठाकरे की जनसभा से पहले लगे पोस्ट
ठाणे जिले में आज उद्धव ठाकरे शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। जनसभा से पहले यहां कई पोस्ट लगाए गए हैं। बता दें कि आगामी समय में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इन पोस्टर में विधानसभा चुनावों की रणनीती पर चर्चा के लिए दिल्ली की यात्रा का मजाक बनाया गया है। पोस्ट में उद्धव ठाकरे को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनीया गांधी और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के चरणों में झुकते हुए दिखाया गया है। वहीं इस पोस्टर में आप राहुल गांधी को आशीर्वाद देते हुए देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी, करीब 41 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे
असम में रोड एक्सीडेंट, सड़क किनारे खड़े ट्रक से वाहन की टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत और तीन घायल
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर सीट पर RLD उम्मीदवार को 18 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त, 13 राउंड की गिनती पूरी
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल को मिला केदार बाबा का आशीर्वाद
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 16 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 1400 से ज्यादा वोटों से आगे; सपा प्रत्याशी ने कम किया अंतर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited