Prana Pratishtha: 22 जनवरी को नहीं जा पा रहे हैं अयोध्या...तो इस तरह अपने दिन को बनाएं यादगार

अगर आप 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, तो आप घर पर रहकर भी इस दिन को बेहद यादगार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे आप इस दिन को खास बना सकते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐसे बनाएं यादगार

Prana Pratishtha: 22 जनवरी वो एतिहासिक दिन है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। यह वही दिन है, जिस दिन रामलला नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान होंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गजों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। हर कोई इस दिन का साक्षी बनना चाहता है. लेकिन सभी के लिए अयोध्या जाना संभव नहीं है। ऐसे में अगर आप अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर रहकर भी प्रभु राम की पूजा कर सकते हैं और अपने दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

देशभर में इस दिन को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ बस राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। अयोध्या में इसकी जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। आप भी अपने घर पर रहकर इस दिन को बेहद खास बना सकते हैं और प्रभु राम का आशीर्वाद पा सकते हैं।

इस तरह सजाएं अपना घर

इस दिन आप अपने घर और मंदिर की साफ-सफाई करें। रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से अपने घर-आंगन को सजाएं. आप चाहें तो अपने घर या मंदिर में सुंदर रंगोली भी बना सकते हैं। परिवार में हंसी-खुशी का महौल बनाएं रखें। घर के सभी सदस्यों की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।

End Of Feed