Pratapgarh Loksabha Election, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidates और रिजल्ट डेट

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में यूपी से 14 सीटों पर चुनाव होगा। इन 14 सीटों में से एक प्रतापगढ़ भी है। चलिए जानते हैं प्रतापगढ़ में मतदान कब होगा, यहां के प्रमुख उम्मीदवार कौन हैं और चुनाव का रिजल्ट कब आएगा-

Pratapgarh

प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र

प्रतापगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) चल रहा है। पांच चरणों के चुनाव अब तक हो चुके हैं। अब छठे चरण का चुनाव 25 मई को किया जाएगा। इस दौरान यहां 75 जिलों में 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में यूपी (Uttar Pradesh) राज्य में सातों चरणों में मतदान किए जाएंगे। यूपी की 14 लोकसभा सीटों को मिलाकर, कुल 130 प्रत्‍याशी इस चरण में अपनी किस्‍मत आजमाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 6वें फेज में 20 मई को 14 सीटों के लिए वोटिंग की जाएंगी। यूपी के इस चरण में सुल्तानपुर (Sultanpur), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), फूलपुर (Phulpur), इलाहाबाद (Allahabad), अबेंडकर नगर (Ambedkar Nagar), श्रावस्ती (Shrawasti), डुमरियागंज (Domariyaganj), बस्ती (Basti), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), लालगंज (Lalganj), आजमगढ़ (Azamgarh), जौनपुर (Jaunpur), मछलीशहर (Machhlishahr), और भदोही (Bhadoh) में वोट डाले जाएंगे। प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।
प्रतापगढ़ में पहली बार कब हुआ मतदान
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ लोगसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें रामपुर खास, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी और रानीगंज की सीटें शामिल हैं। पूरे विश्व में प्रतापगढ़ आंवला नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर साल करीब 80% आंवले का उत्पादन किया जाता है। यहां एक बेल्हा देवी मंदिर भी है, जिसके नाम से ही इसका पान पहले बेल्हा प्रतापगढ़ रखा गया था। कभी प्रतापगढ़ी की ये सीटें कभी कांग्रेस का गंढ़ हुआ करती थी।
साल 2014 तक कांग्रेस का रहा दबदबा
आपको बता दें कि आजादी से लेकर साल 2014 के तक यहां 15 बार लोकसभा चुनाव हुए। जहां कांग्रेस ने 9 बार जीत हासिल की है।
इसके अलावा बीजेपी भी यहां सिर्फ एक बार ही जीत सकी है। वहीं सपा ने भी यहां एक बार ही जीत अपने नाम कराई थी। इसके अतिरिक्त यहां अपना दल, जनसंघ और जनता दल ने भी एक एक बार जीत हासिल की थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से संगम लाल गुप्ता ने जीत अपने नाम की थी। इस साल वह 4,36,291 वोटों से जीते थे। वहीं बीएसपी के अशोक कुमार त्रिपाठी को 3,18,539 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस की राजकुमार रत्ना सिंह को इस साल 77,096, वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थी।
प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख (Pratapgarh Lok Sabha election polling date)
उत्तर प्रदेश लोकसभा क्षेत्र में मतदान लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में यानी 25 मई को होगा। देखना होगा कि 25 मई को प्रतापगढ़ की जनता किस नेता का चुनाव करती है। मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट कर अपने नेता का चुनाव करें।
प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Pratapgarh Lok Sabha election result date)
देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर मतदान सात चरणों में 1 जून को पूरा हो जाएगा। इसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना की जाएगी। यूपी में भी मंगलवार 4 जून को मतगणना के बाद, पता चल जाएगा कि जनता ने अपने लिए किस नेता का चुनाव किया है।
प्रतापगढ़ के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Pratapgarh Sabha Seat)
यूपी के प्रतापगढ़ लोकसभा यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। 2024 के चुनाव में मतदाता अपनी-अनपी वोट की ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। इस साल के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संगम लाल गुप्ता, समाजवादी पार्टी (SP) से शिव पाल सिंह पटेल और बीएसपी(BSP) से प्रथमेश मिश्रा उम्मीदवार हैं।
संगम लाल गुप्ता/BJP
शिव पाल सिंह पटेल/SP
प्रथमेश मिश्रा/BSP
प्रतापगढ़ में विधानसभा की स्थिति
प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी। चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के राजेंद्र कुमार ने अपना दल के उम्मीदवार कृष्णा पटेल को 25063 वोटों के अंतर से मात दी थी।
प्रतापगढ़ लोकसभा चुनवा 2019
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से संगम लाल गुप्ता ने जीत अपने नाम की थी। इस साल वह 4,36,291 वोटों से जीते थे। वहीं बीएसपी के अशोक कुमार त्रिपाठी को 3,18,539 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस की राजकुमार रत्ना सिंह को इस साल 77,096, वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited