Pratapgarh News: तालाब में मिला युवक का शव, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक तालाब में एक युवक का शव मिला। शव की स्थिति देख इसे हत्या का मामला बताया जा रहा है। बरात में जाना के कहकर घर से निकला था युवक।

Pratapgarh Murder Young Boy Dead Body Found in Pond in Uttar Pradesh

तालाब में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही है जांच

तस्वीर साभार : भाषा

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक युवक की हत्या मामला सामने आई है। यहां एक युवक का शव तालाब में मिला। इस शव को तालाब में देख कर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। शव को देख पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद गोताखोरों ने शव को तालाब से निकाला। तालाब में मिले शव की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान अनुराग मिश्रा के तौर पर की गई है। ये अकारीपुर गांव से है।

बरात जाने के बात कहकर निकला

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मृतक अनुराग मिश्रा अकारीपुर गांव से है। 23 नवंबर की रात अपने परिवार को बारात में जा रहा है कहकर निकला था। बहुत समय बीत जाने पर जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और युवक की तलाश के लिए निकले, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। परिजनों को पुलिस बेटे के मरने की जानकारी मिली। इकलौते बेटे की मृत्यु पर परिवार सदमे में है।

तालाब में मिला युवक का शव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का शव घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक तालाब में मिला। तालाब से निकले युवक के शव का हाथ-पैर बंधे हुआ था। जांच करने पर तालाब के किनारे खून के धब्बे भी मिले। इसके आधार पर पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या कर उसे तालाब में फेंका गया था।

पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited