Mahakumbh: श्रद्धालुओं को आग से बचाने के लिए स्पेशल इंतजाम, पहली बार महाकुंभ में तैनात होंगे फायर कमांडो

Mahakumbh: प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। श्रद्धालुओं को आग से बचाने के लिए पहली बार फायर कमांडो की तैनाती की जा रही है। ये फायर कमांडो किसी भी आग लगने की घटना में तेजी से रिस्पॉन्स करेंगे।

फाइल फोटो।

Mahakumbh: संगम के तट पर लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े सनातनी मेले ‘महाकुंभ’ में पहली बार 200 ‘फायर कमांडो’ तैनात किए जा रहे हैं, जिन्हें लोगों की आग से रक्षा के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (अग्निशमन) पद्मजा चौहान ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार विशेष रूप से प्रशिक्षित बचाव समूह (एसटीआरजी) बनाया गया है, जिसमें 200 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह समूह, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की तर्ज पर बनाया गया है।

हैदराबाद में दी गई ट्रेनिंग

चौहान ने बताया कि इन कर्मचारियों को एनडीआरएफ और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), हैदराबाद द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इन कर्मचारियों को अति संवेदनशील जोन में तैनात किया जाएगा। ये किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम हैं। इसके तहत 10-10 लोगों के 20 समूह बनाए गए हैं।

मेले में रोबोटिक फायर टेंडर का भी इस्तेमाल

एडीजी अग्निशमन ने बताया कि मेले में पहली बार तीन ‘रोबोटिक फायर टेंडर’ इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं जो ऐसी जगह भी पहुंचकर आग बुझाने में सक्षम हैं जहां दमकलकर्मी नहीं पहुंच सकते। इन ‘रोबोटिक फायर टेंडर’ का वजन 20-25 किलोग्राम के आसपास है जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है। ये सीढ़ियों पर भी चढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में पहली बार ‘आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर’ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो 35 मीटर की ऊंचाई से पानी की बौछार से आग बुझाने में सक्षम है। इसमें लगा हाईटेक कैमरा ऊपर से उन स्थानों का दृश्य दिखाता है जहां आग लगी है।

End Of Feed