Prayagraj से साइबर ठगी करने वाले छह गिरफ्तार, मोबाइल पर ओटीपी भेज ऐसे करते थे ठगी
Prayagraj News: प्रयागराज में पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी किया करते थे। गिरफ्तार आरोपी झारखण्ड के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
साइबर ठगों की जानकारी देते प्रयागराज एसएसपी शैलेश पांडेय
- साइबर ठग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर करते थे ठगी
- प्रयागराज पुलिस ने साइबर ठगों का खुलासा कर 6 ठगों को किया गिरफ्तार
- प्रयागराज एसएसपी ने साइबर ठगी गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को किया सम्मानित
एसएसपी ने कहा कि, वांछित आरोपी सीताराम मंडल, माण्ट्र मंडल, पवन मंडल गिरिडीह झारखण्ड के निवासी इतने शातिर हैं कि, साइबर ठगी का पैसा आधार कार्ड में पता बदलकर खुलवाए गए खातों में मंगवाया करते थे। जिससे पुलिस की पकड़ में न आए। इन पैसों को विकास दास एटीएम कार्ड से निकाल लेता था।
विभिन्न राज्यों से मंगाए पैसेआरोपियों के बैंक खातों की जांच की गई तो पता चला कि, विभिन्न राज्यों के कई लोगों से साइबर ठगी कर पैसा मंगाया गया है। इसमें अधिकतर लोगों ने अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत भी दर्ज करवाई हुई है। आरोपी के खातों में बनारस के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के साथ हुई साइबर ठगी के 1,02,989 रुपये भी आए हुए हैं। इस ठगी को लेकर मडुवाडीह में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासाप्रयागराज पुलिस से जनसेवा केंद्र के संचालक ने अपना खाता सीज करने की शिकायत की। जब वो बैंक में पता करने पहुंचा तो पता चला कि, उसका खाता तिरुअनंतपुरम में पुलिस ने सीज किया है। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और अपना खाता खुलवाने की अपील की। प्रयागराज पुलिस ने तिरुअनंतपुरम के पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी हुई कि, उसके जनसेवा केंद्र के खाते में साइबर ठगी के रुपये मंगाए गए थे। तब पुलिस को जनसेवा केंद्र संचालक ने बताया कि, कुछ युवक उसके पास आए थे और इमरजेंसी में पैसे मंगाने की बात कर रहे थे। उन्होंने 10% कमीशन भी देने की बात कही थी। इसी लालच में उसने रुपये मंगाए थे। यहीं से इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो धीरे-धीरे कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और मामले का खुलासा हुआ।
किराए के कमरे में रहते थे आरोपीप्रयागराज पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। जो सभी झारखंड के निवासी है, विकास दास, राकेश कुमार मंडल, मनीष कुमार मंडल, संतोष कुमार राय, गोविंद मंडल, करण कुमार मंडल ये सभी आरोपी प्रयागराज के कर्नलगंज थानाक्षेत्र के छोटा बघाड़ा में किराए का कमरा लेकर रहते थे। इन पर प्रयागराज के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में दो मुकदमें दर्ज हैं। इन शतिरों साइबर ठगों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की 25 पासबुक, 30 एटीएम कार्ड, 33400 रुपये नकद, 14 चेक बुक, 17 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, 1 टैब, 6 मोबाइल और 13 सिम कार्ड बरामद हुआ है।
खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने किया सम्मानितएसएसपी शैलेश पांडे ने साइबर ठगी गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया। इस टीम में निरीक्षक अमरनाथ राय, उपनिरीक्षक राम बहादुर साहनी, उपनिरीक्षक विनोद यादव, कांस्टेबल ए जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल सनोज यादव, आशीष शर्मा, सचिन यादव, आशीष यादव, अमित कुमार , पंकज कुमार को नकद पुरस्कार घोषित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited