पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'

फिजिक्स वाला यानी PW आज ऑनलाइन एजुकेशन का दूसरा नाम बन गया है। इसके पीछे एक शख्स की जिद और कभी न हार मानने वाला जज्बा रहा है। यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि इसके संस्थापक और CEO अलख पांडे हैं। यही अलख पांडे आज हमारे सिटी की हस्ती हैं, जिन्होंने प्रयागराज का नाम ऊंचा किया है।

City Influencer Alakh Pandey.

PW वाले अलख सर की जीवन यात्रा

अलख पांडे, जी हां आज हमारी सिटी की हस्ती फिजिक्स वाला ही है। अलख पांडे वो शख्स हैं, जिन्होंने एड टेक (EdTech) के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। अलख पांडे का जन्म उसी प्रयागराज में हुआ है, जहां इन दिनों महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। जिस तरह से महाकुम्भ के दौरान करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने प्रयाग आ रहे है। उसी तरह अलख पांडे के PW यानी Physics Wallah में भी हजारों-लाखों स्टूडेंट अपना करियर बनाने आते हैं। तो फिर देर किस बात की सिटी की हस्ती अलख पांडे के जीवन को करीब से जानते हैं और समझते हैं कि कैसे वह प्रयागराज ही नहीं देश की शान बन गए -

प्रयागराज के अलख

अलख पांडे या कहें अलख सर का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को इलाहाबाद यानी आज के प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता सतीश पांडे एक निजी ठेकेदार रहे हैं, जबकि मां रजत पांडे एक टीचर। अलख पांडे ने शहर के ही बिशप जॉनसन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर इलाहाबाद से कॉलेज की डिग्री ली। साल 2011 में वह हरकोर्ट बटलर टेकनिकल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए। लेकिन अलख ने तीसरे साल में यूनिवर्सिटी छोड़ दी और पढ़ाई पूरी नहीं की।

ये भी पढ़ें - Mango: ये फल नहीं, शहर का नाम है; जानें कहां है ये City, कैसे नाम पड़ा

YouTube चैनल से शुरुआत

अलख पांडे किसी बड़े बिजनेस घराने से नहीं हैं, इसलिए उनकी शुरुआत भी बहुत ही साधारण तरीके से हुई। जब वह 11वीं कक्षा में थे, तभी से उन्होंने 9वीं कक्षा के छात्रों को फिजिक्स पढ़ाना शुरू कर दिया था। 11वीं में बढ़ते हुए उन्होंने शहर के एक एजुकेशन सेंटर में ट्यूशन देने शुरू किया और इसके लिए उन्हें 5000 रुपये हर महीने मिलते थे। वह ऑफलाइन भी बढ़ाते थे। लेकिन अलख के सपने बड़े थे। इन्हीं सपनों के साथ उन्होंने साल 2016 में एक कैमरे के साथ YouTube पर पढ़ाना शुरू किया। शिक्षा के प्रति अपने पैशन और कैमरे के साथ उन्होंने Physics Wallah – Alakh Pandey नाम से YouTube चैनल की शुरुआत की।

फिजिक्स वाला की शुरुआत

अपने YouTube चैनल पर अलख पांडे ने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं को पढ़ाना शुरू किया। CBSE और ICSE बोर्ड परिक्षाओं के लिए फिजिक्स और कैमिस्ट्री के वीडियो वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया करते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने ICSE के छात्र-छात्राओं को पकड़ा, क्योंकि कोई भी इन बच्चों को नहीं पढ़ा रहा था, हर कोई CBSE तक ही सीमित था। इसके बाद वह जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ट्यूशन देने लगे। शुरुआत में अलख पांडे ने शिक्षा की अलख जगाने का जो प्रयास किया वह बंद कमरे में चिल्लाने जैसा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाने लगी। उन्होंने अपना कॉन्टेंट सुधारा, छात्रों के साथ ज्यादा इंट्रैक्शन शुरू किया। शायद उस समय उन्हें भी नहीं पता होगा कि वह EdTech क्रांति की नींव रख रहे हैं।

2018 में किया धमाका

अलख पांडे ने असली धमाका तो साल 2018 में अपनी एप लॉन्च करके किया, जिसका नाम Physics Wallah app रखा गया। लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद इसके 35000 यूजर्स हो गए। यह ऐसा ही था, जैसे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में खोज कर ली थी, जो असंख्य दरवाजे खोलने वाली थी। इससे क्वालिटी एजुकेशन तक सभी की पहुंच आसान होने वाली थी।

कोरोना ने कैसे प्रभावित किया?

साल 2020 में कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया पर टूट पड़ा। सब जगह कर्फ्यू जैसे हालात थे। लोगों को घरों में बंद होना पड़ा। स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सब बंद थे। बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था। इसी समय अलख पांडे सर का फिजिक्स वाला उनके लिए किसी फरिश्ते की तरह आया। लॉकडाउन के समय अलख सर का PW बच्चों के लिए उनका डिजिटल क्लासरूम बन गया। यह प्लेटफॉर्म छात्रों के लिए लाइफलाइन बनकर उभरा।

ये भी पढ़ें - Video: विराट की तरह बैटिंग और बुमराह जैसी बॉलिंग! बागेश्वर धाम बाबा का ये रूप देखा क्या?

3.1 करोड़ स्टूडेंट, 2.8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन

अलख पांडे भले ही अभी स्वयं 33 वर्ष के हैं, लेकिन उनकी फिजिक्स वाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है। अगस्त 2022 में PW की वैल्यू 1.1 अरब डॉलर आंकी गई थी। लेकिन अलख पांडे रुकने वाले नहीं हैं। सितंबर 2024 में उनके PW की वैल्यू 2.8 अरब डॉलर हो गई। आज फिजिक्स वाला सिर्फ एक यूट्यूब चैनल या एक ऐप से कहीं आगे निकल चुका है। आज अलख पांडे की यह एडटेक कंपनी में 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो 61 चैनल और 105 शहरों के 180 ऑफलाइन ऑफिस से जुड़े हैं।

अलख पांडे आज भी शिक्षा के प्रति उतने ही समर्पित हैं, जितने वह यूट्यूब चैनल शुरू करने के समय थे। आज भी उनका एक ही मकसद है और वह यह कि देश के हर स्टूडेंट की पहुंच क्वालिटी एजुकेशन तक हो। अपनी इस लगन के चलते ही अलख पांडे को देश और दुनियाभर में कई अवॉर्ड्स नवाजा जा चुका है। राइजिंग एडटेक स्टार्टअप ऑफ इंडिया से लेकर टाइम्स 40 अंडर 40 लिस्ट सहित कई अवॉर्ड उनके नाम हैं।

ये भी पढ़ें - महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा

अलख पांडे की नेटवर्थ

आज अलख पांडे की नेटवर्थ 4500 करोड़ रुपये से अधिक है। लेकिन वह आज भी शांति से नहीं बैठे हैं, बल्कि लगातार इनोवेशन पर फोकस किए हुए हैं। आज वह फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक के साथ ही सीईओ भी हैं। उनके PW का मुख्यालय दिल्ली के पास नोएडा में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited