होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'

फिजिक्स वाला यानी PW आज ऑनलाइन एजुकेशन का दूसरा नाम बन गया है। इसके पीछे एक शख्स की जिद और कभी न हार मानने वाला जज्बा रहा है। यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि इसके संस्थापक और CEO अलख पांडे हैं। यही अलख पांडे आज हमारे सिटी की हस्ती हैं, जिन्होंने प्रयागराज का नाम ऊंचा किया है।

City Influencer Alakh Pandey.City Influencer Alakh Pandey.City Influencer Alakh Pandey.

PW वाले अलख सर की जीवन यात्रा

अलख पांडे, जी हां आज हमारी सिटी की हस्ती फिजिक्स वाला ही है। अलख पांडे वो शख्स हैं, जिन्होंने एड टेक (EdTech) के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। अलख पांडे का जन्म उसी प्रयागराज में हुआ है, जहां इन दिनों महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। जिस तरह से महाकुम्भ के दौरान करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने प्रयाग आ रहे है। उसी तरह अलख पांडे के PW यानी Physics Wallah में भी हजारों-लाखों स्टूडेंट अपना करियर बनाने आते हैं। तो फिर देर किस बात की सिटी की हस्ती अलख पांडे के जीवन को करीब से जानते हैं और समझते हैं कि कैसे वह प्रयागराज ही नहीं देश की शान बन गए -

प्रयागराज के अलख

अलख पांडे या कहें अलख सर का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को इलाहाबाद यानी आज के प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता सतीश पांडे एक निजी ठेकेदार रहे हैं, जबकि मां रजत पांडे एक टीचर। अलख पांडे ने शहर के ही बिशप जॉनसन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर इलाहाबाद से कॉलेज की डिग्री ली। साल 2011 में वह हरकोर्ट बटलर टेकनिकल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए। लेकिन अलख ने तीसरे साल में यूनिवर्सिटी छोड़ दी और पढ़ाई पूरी नहीं की।

End Of Feed