सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आजम खान और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने आजम खान को मिली सात साल की सजा पर रोक लगा दी है और उन्हें जमानत दे दी।

Azam Khan

सपा नेता आजम खान।

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) और उनके परिवार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार आजम खान (Azam Khan) को मिली सात साल की सजा पर रोक लगा दी है। वहीं, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम की सजाओं पर रोक नहीं लगाई गई है। उनकी पत्नी और बेटे की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दी गई। हालांकि, कोर्ट ने आजम खान पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम तीनों की जमानत मंजूर कर ली है।

बर्थ सर्टिफिकेट मामले में हुई थी सात साल की सजा

बता दें कि बेटे अब्दुल्ला आजम के दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए जाने और उनका दुरुपयोग किए जाने के मामले में उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी, जिस पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जो खारिज हो गई। रामपुर की स्पेशल कोर्ट ने सात-सात साल की सजा सुनाई थी, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ेंः आजम खान और उनके परिवार को झटका, कोर्ट ने खारिज की अपील; 7 साल की सजा बरकरार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आजम खान को राहत दी है। उनकी सजा पर रोक लगा दी है और जमानत भी दे दी है। वहीं, पत्नी और बेटे को जमानत तो दे दी है, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है। बता दें कि रामपुर की स्पेशल कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 को तीनों को सात सात साल की सजा सुनाई थी और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

फैसला रखा गया था सुरक्षित

इस मामले पर जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने अपना फैसला सुनाया है। इससे पहले तीनों याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 14 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ेंः Azam Khan News: आजम खान को 7 साल की जेल, डूंगरपुर केस में अदालत ने सुनाई सजा

जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे आजम खान

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। हालांकि, पत्नी तंजीन फातिमा जेल से रिहा हो जाएगी, क्योंकि उनके खिलाफ कोई दूसरा मामला नहीं बचा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited