डबल इंजन की सरकार के सहयोग से यूपी के नाम दर्ज हुई एक और कामयाबी

उत्तर प्रदेश यातायात और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निरंतर कामयाबी की सीढियां चढ़ रहा है। इस बार यह सफलता मिली है रेलवे के विद्युतीकरण को लेकर । केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के सीपीआरओ एसके मिश्र का कहना है कि उत्तर प्रदेश में ब्रॉड गेज रेलवे का सौ फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज : ग्रीन एनर्जी मिशन को लेकर उत्तर प्रदेश ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्तर प्रदेश के सभी ब्रॉड गेज रेल मार्गों का विद्युतीकरण कर लिया गया है । योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार के सहयोग से प्रदेश को यह सफलता मिली है जिसके बाद यूपी सौ फीसदी विद्युतीकरण के राज्यों की सूची में शामिल हो गया है ।

यूपी में ब्रॉड गेज रेलमार्ग का 100 फीसदी विद्युतीकरण पूरा

उत्तर प्रदेश यातायात और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निरंतर कामयाबी की सीढियां चढ़ रहा है ।इस बार यह सफलता मिली है रेलवे के विद्युतीकरण को लेकर । केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के सीपीआरओ एसके मिश्र का कहना है कि उत्तर प्रदेश में ब्रॉड गेज रेलवे का सौ फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। यूपी में 178 किलोमीटर के रूट का विद्युतीकरण शेष रह गया था। इस कार्य को पूरा करने के साथ ही यूपी ने ब्रॉडगेज रेलमार्ग विद्युतीकरण में सौ फीसदी का लक्ष्य हासिल कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। इस तरह अब यूपी में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे का संपूर्ण रेल नेटवर्क जो कि 8445 रूट किलोमीटर है उसका शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है।

End Of Feed