महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा

प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। देश और दुनियाभर से श्रद्धालु यहां पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। अगर आप भी प्रयागराज आ रहे हैं तो ये पांच काम जरूर करें। अगर ये काम कर लिए तो आपको अपनी यह तीर्थराज प्रयागराज की यात्रा हमेशा याद रहेगी।

महाकुम्भ स्नान के लिए आ रहे हैं तो ये पांच काम जरूर करें

संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। यहां हर 12 साल बाद कुम्भ मेले का आयोजन होता है और 12 कुम्भ यानी 144 साल बाद महाकुम्भ होता है। महाकुम्भ की बड़ी मान्यता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। एक अनुमान मुताबिक महाकुम्भ 2025 में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हिंदू मान्यताओं में कुम्भ को बड़ा स्थान मिलता है। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में आ रहे हैं तो यहां संगम स्नान के साथ ही आप बहुत कुछ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं

प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं तो ये पांच काम यहां कर सकते हैं -

पवित्र डुबकी लगाएं

महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर यह आपके प्लान में होगा ही। यहां गंगा, यमुना और गुप्त सरस्वती नदी के संगम यानी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएं। माना जाता है कि यहां पर डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। श्रद्धालु महाकुम्भ के दौरान यहां तीनों नदियों के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्वयं को पवित्र कर सकते हैं।

End Of Feed