जौनपुर के कारीगरों ने किया कमाल, महाकुंभ में 'अयोध्या राम मंदिर' का होगा दर्शन

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर महाकुंभ के माहौल में पूरी तरह रंगा हुआ है। 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार महाकुंभ में जौनपुर के कलाकारों की कला की विशेष झलक देखने को मिलेगी। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान राम मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे।

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर पूरी तरह से महाकुंभ के रंग में सराबोर हो चुका है। 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच, महाकुंभ में इस बार जौनपुर के कलाकारों की प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में भी राम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।

राम मंदिर का भव्य मॉडल तैयार

दरअसल, जौनपुर के शाहगंज नगर के रहने वाले राजकुमार कसेरा ने महाकुंभ के लिए 6 फीट ऊंचा, 8 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा राम मंदिर का भव्य मॉडल बनाया है। इस मंदिर को अखाड़ा समिति को भेंट किया गया है।

कलाकार राजकुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, "प्रयागराज में इस बार होने वाले महाकुंभ में हमारे बनाए राम मंदिर के भव्य मॉडल के लोग दर्शन कर पाएंगे। हमारी कलाकारी को भी देखेंगे, जो हमारे लिए गर्व की बात है।"

End Of Feed