Atik Ahmed Shootout: अतीक अहमद की हत्या पर क्या बोले एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी?

Asaduddin Owaisi's Reaction on Atik Ahmed Shootout: प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर असददुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए ओवैसी ने मामले पर क्या कहा?

असददुद्दीन ओवैसी( साभार Asaduddin Owaisi)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के अपराध के इतिहास में सबसे कुख्यात माफिया के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाले प्रयागराज के अतीक अहमद के काले साम्राज्य का शनिवार रात अंत हो गया। गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन शूटर्स ने पत्रकारों के भेष में हमला करके हत्या कर दी। गोली इतने करीब से दोनों को मारी गई कि वो मौके पर ही ढेर हो गए। किसी को भी कुछ समझने मौका नहीं मिला और पलक झपकते ही दोनों का काम तमाम हो गया।

जहां शुरू हुई आतंक की कहानी वहीं हुआ अंत

अतीक के आंतक का अंत उसी प्रयागराज में हुआ जहां उसने पांच दशक तक राज किया। उसका खौफ ऐसा था कि कोई भी उसके खिलाफ जुबान खोलने या गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। जो उसके सामने आया वो वक्त से पहले काल के गाल में समा गया। यहां तक कि एक मामले में 10 जजों ने भी सुनवाई करने इनकार कर दिया था। ऐसे खौफनाक डॉन की कहानी का अंत भी उसी अंदाज में हुआ जिसका पहला अध्याय उसने खुद लिखा था। जिस जगह आतंक की कहानी शुरू हुई थी वहीं अंत हो गया।

End Of Feed