गैंगस्टर Atiq Ahmed की बीवी Shaista Parveen भी माफिया घोषित- FIR, रखती हैं अपना शूटर; जेल में पति को पहुंचाया था फोन

Who is Shaista Parveen: साल 1996 में जब अतीक अपना पहला चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट से इलाहाबाद पश्चिम सीट से लड़ा था, तब उसने पुलिस हेड कॉन्सटेबल की बेटी शाइस्ता से निकाह किया था। हालांकि, कुछ रोज पहले पुलिस की मौजूदगी में मीडिया के सामने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Who is Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Who is Shaista Parveen: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी माफिया घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दर्ज एक एफआईआर में उसे माफिया बताया गया है। यह प्राथमिकी दो मई, 2023 को दर्ज की गई थी, जिसमें यह भी कहा गया कि वह अपने पास एक शूटर भी रखती है।

संबंधित खबरें

अतीक की 50 बरस की पत्नी का नाम शाइस्ता पश्तो से निकला है, जिसका असल अर्थ सुंदरता होता है। अब इसे बदकिस्मती कहें या फिर पति के चलते पनपी परिस्थितियां...पुलिस वाले (सेवानिवृत्त पुलिस कॉन्सटेबल मोहम्मद हारून) की बेटी शाइस्ता परवीन फिलहाल यूपी पुलिस की "मोस्ट वॉन्टेड" लिस्ट में हैं।

संबंधित खबरें

Shaista Parveen name in FIR

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
संबंधित खबरें
End Of Feed