Shaista Parveen News: शाइस्ता परवीन घोषित हुई 'माफिया', पुलिस बोली- साथ रखती है शूटर-Video

Mafia Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है, उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है।

Mafia Shaista Parveen News: उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है, गौर हो कि अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित (Mafia Shaista Parveen) कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है।

साथ ही उसमें यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती, उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है।

End Of Feed