Ayodhya-Prayagraj Expressway: जुड़ने को तैयार 2 धार्मिक नगरी, बनने जा रहा 90 KM लंबा अयोध्या-प्रयागराज ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Ayodhya-Prayagraj Expressway: यूपी के 2 अध्यात्मिक और धार्मिक शहरों तक कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए अयोध्या-प्रयागराज-6 लेन एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना को विकसित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। आइये जानते हैं ये हाईटेक मार्ग कहां से होकर गुजरेगा?

अयोध्या-प्रयागराज ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Ayodhya-Prayagraj Expressway Route Map: उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक शहरों (UP Religious Cities) तक सीधी कनेक्टिविटी देने की कवायत चल रही है। एक ही दिन में दो बड़े तीर्थस्थलों के दर्शन सुलभ हो सकें, इसके लिए प्रयागराज से अयोध्या तक 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाने की मंजूरी मिली है। लंबे समय से इन दोनों प्रमुख स्थलों तक पहुंच आसान बनाने के लिए एक हाईटेक मार्ग की मांग चल रही थी, जिसे सड़क परिवहन मंत्री नितिन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport Minister Nitin and Highway Minister Nitin Gadkari) ने स्वीकृती दे दी है। इस 6 लेन हाईटेक मार्ग के बनने से अयोध्या, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के लोगों को सीधा और आसपास के जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं इस सड़क का रूट मैप क्या है और यह कब तक बनकर तैयार होगा?

एक्सप्रेसवे

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे की लंबाई (Ayodhya-Prayagraj Expressway Length)

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे (Ayodhya-Prayagraj Highway) की बाईं तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 4 लेन की जगह 6 लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण करने जा रहा है। इस मार्ग की लंबाई 90 किलोमीटर है, जिसको विकसित करने में 5000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस बजट में किसानों से अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का मुआवजा भी शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं तीन साल में यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रतापगढ़ से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

यह नई सड़क वर्तमान सड़क के समानान्तर बनाई जाएगी। वर्तमान में अयोध्या से प्रतापगढ़-2 लेन और प्रतापगढ़ से प्रयागराज तक 4 लेन सड़क से आवागमन किया जाता है। लिहाजा, राजमार्ग विभाग ने प्रयागराज अयोध्या-प्रयागराज हाईवे को फोरलेन करने के बजाय 6 लेन एक्सप्रेसवे में तब्दील कराने का प्लान किया है। वर्तमान हाईवे में वाहनों के भारी दबाव से ट्रैफिक समस्या और दुर्घटनाओं की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा था। कई गांवों के बीच से हाईवे गुजरने के कारण अनायाश ट्रैफिक धीमा रहता है। साथ ही जानवरों और छोटी गाड़ियों की अधिकता भी परेशानी का सबब बनती है।
End Of Feed