होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hanuman Temple Corridor: प्रयागराज वालों के लिए खुशखबरी, संगम नगरी को मिलेगी हनुमान मंदिर कॉरिडोर की भेंट

महाकुंभ 2025 से पहले संगम पर बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रक्षा विभाग को प्रयागराज मेला प्राधिकरण और सेना के संयुक्त सर्वे की रिपोर्ट भेजी गई है।

Prayagraj Hanuman Temple CorridorPrayagraj Hanuman Temple CorridorPrayagraj Hanuman Temple Corridor

प्रयागराज में बनेगा बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर (फोटो साभार - ट्विटर)

Prayagraj Hanuman Temple Corridor: महाकुंभ से पहले प्रयागराज वालों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर संगम में बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा। योगी सरकार की ओर से संगम पर प्रस्तावित यह परियोजना प्रयागराज की पहली कॉरिडोर परियोजना है, जिसके लिए सेना की एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के संकेत मिले हैं। इस परियोजना के लिए मंदिर के पास 11589 स्क्वायर मीटर जमीन को चिन्हित किया गया है। साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले से पहले बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इस महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आएंगे।

अनुमति मिलने के बाद जल्द शुरू होगा काम

महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज के सभी तीर्थों का कायाकल्प करना यूपी सरकार की प्राथमिकता है। इस कॉरिडोर परियोजना को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण और सेना की ओर से संयुक्त सर्वे किया गया था। जिसकी रिपोर्ट रक्षा संपदा विभाग की ओर से रक्षा मंत्रालय भेज दी गई है और अनुमति मिलने का इंतजार हो रहा है। इस परियोजना के लिए पोर्टल पर एनओसी के लिए आवेदन किया गया है। सेना की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। मेला प्राधिकरण की ओर से इस कॉरिडोर की डिजाइन भी तैयार कर ली गई है। सभी अनुमतियां प्राप्त होने के बाद तेजी से इस पर काम शुरू होगा।

मंदिर का भव्य गर्भगृह बनेगा

बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के तहत 535 स्क्वायर मीडर में मंदिर का गर्भगृह और परिक्रमा पथ बनेगा। 2184 स्क्वायर मीटर जमीन पर कॉरिडोर एरिया बनाया जाएगा। जिसमें पाथवे, पूजा-प्रसाद और फूलमाला की दुकानें रहेंगी। इसके अलावा 6176 स्क्वायर मीटर खुले क्षेत्र को श्रद्धालुओं के लिए सुसज्जित किया जाएगा। जमीन के 1310 स्क्वायर मीटर हिस्से पर कॉरिडोर रोड बनाना प्रस्तावित किया गया है और 760 स्क्वायर मीटर जमीन पर पैदल परिक्रमा पथ बनेगा।

End Of Feed