Prayagraj to Ballia Cruise: हैप्पी हो जाएं!अक्टूबर से शुरू होगी प्रयागराज से बलिया के बीच क्रूज सेवा, बन गया जेटी

Prayagraj to Ballia Cruise Update: वाराणसी में क्रूज संचालन काफी सफल साबित हुआ है। क्रूज पर सवारी करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। ऐसे में अब प्रयागराज से बलिया के बीच भी क्रूज संचालन का निर्णय लिया गया ह। इसके लिए जेटी का भी निर्माण कर लिया गया है। बहुत जल्द इन दोनों शहरों के बीच भी लोग क्रूज का सफर कर सकेंगे। वहीं, नियमित क्रूज संचालन भी इस साल के मध्य में शुरू हो जाएगा।

प्रयागराज से बलिया के बीच चलेगा क्रूज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गंगा नदी में क्रूज संचालन के लिए कई जेटी का निर्माण जारी
  • पश्चिम बंगाल से यूपी के बीच बनने हैं 60 जेटी
  • जल परिवहन सस्ता एवं पर्यावरण के लिए भी अनुकूल


Prayagraj to Ballia Cruise Launch: जल पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। कोलकाता से वाराणसी और वाराणसी से असम के बीच क्रूज संचालन ने इस पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा दिया है। अब अक्टूबर से जल परिवहन में दो और शहरों के बीच क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है। अंतरा क्रूज द्वारा प्रयागराज से बलिया के बीच नियमित क्रूज संचालन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

अंतरा क्रूज के निदेशक राज सिंह का कहना है कि, नदी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। इसमें निजी क्षेत्र की रुचि बढ़ गई है। वाराणसी से क्रूज संचालन होने के बाद अगले चरण में प्रयागराज और बलिया के बीच क्रूज चलाने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित खबरें

किसानों और व्यापारियों को भी होगा फायदा

संबंधित खबरें
End Of Feed