Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले साइबर सेल का अलर्ट, कहीं ठगों के जाल में तो नहीं फंस रहे आप
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में महाकुंभ में मिलने वाली समस्त सुविधाओं को लेकर अनेकों वेबसाइट बनाई जा रही है और उसका प्रचार और प्रसार किया जा रहा है। इसमें बुकिंग के साथ मिलने वाले आकर्षक प्रलोभन को लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
महाकुंभ 2024
Mahakumbh 2025: संगम नगरी में महाकुंभ शुरू होने से पहले साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं। महाकुंभ में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को साइबर ठग अपना निशाना बना रहे हैं। नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं। एक शिकायत पुलिस ने खुद ही केस दर्ज कराया है। इसमें मामले में जांच शुरू कर दी गई है। साइबर थाने में दी गई तहरीर में बताया गया महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की समस्त सुविधाओं के लिए शासन द्वारा अनेकों वेबसाइटें बनाई गई हैं। इनका प्रचार प्रसार भी किया गया है।
बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी
रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा महाकुम्भ में ठहरने आदि के लिए कुम्भ कॉटेज में टेन्ट आदि बुकिंग से सम्बन्धित फर्जी बेवसाइटें और हेल्प लाईन नंबर देकर तीर्थयात्रियों को गुमराह किया जा रहा है। बताया गया व्यवस्था के नाम पर टेन्ट बुकिंग आदि हेतु आकर्षक प्रलोभन देकर ऑनलाइन पैसा जमा कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ तीर्थयात्रियों को गुमराह कर धोखे से ऑनलाइन पैसा भी जमा कराया गया है।
शिकायत में कहा गया कि ऐसे में सम्बन्धित अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। यह ही नहीं कुछ दिन पहले नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी करने का भी मामला सामने आ चुका है। एक शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू भी कर रही है। यह शिकायत कान्हा श्याम होटल के महाप्रबंधक रुपेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि साइबर ठग उनके होटल के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से कुंभ में शामिल होने वाला श्रद्धालुओं के साथ ठगी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
जिस Mirzapur के नाम से बनी वेब सीरीज, जानें उसे कब और किसने बसाया; नाम कैसे पड़ा?
मुंबई के कलिना में कार डीलर कार्यालय में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
महाकुंभ में आज CM योगी करेंगे कैबिनेट मीटिंग, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
आज का मौसम, 22 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में आज करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Varanasi News: बीच गंगा में अचानक बंद हुई नाव, घंटों फंसे रहे 100 लोग; सांसें अटकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited