Best Place Near Prayagraj : अगर नहीं जाना भीड़भाड़ से भरे पर्यटक स्थलों पर तो चलिए राम के धाम, अयोध्या में आपके लिए है बहुत कुछ

Best Place Near Prayagraj : देश के सबसे प्रमुख धार्मिक शहरों की फेहरिस्त में शामिल अयोध्या में आकर आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। यह प्रयागराज से करीब 330 किमी की दूरी पर है। रास्ता अच्छा होने के कारण आप कुछ ही घंटों की ड्राइव कर इस बेहद खूबसूरत व धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र में पहुंच सकते हैं। यहां आने के लिए 130 किमी की दूरी पर है एयरपोर्ट लखनऊ। सदियों से अविरल व शांत बह रही पवित्र सरयू नदी के तट पर बसे इस शहर में आपको देखने व जानने के लिए कई हैरान करने वाली बातें मिलेंगी।

सरयू नदी के तट पर बसी है भगवान राम की नगरी अयोध्या।

मुख्य बातें
  • न्यू ईयर विंटर वेकेशन पर अयोध्या घूमने आएं
  • यहां कई पौराणिक मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं
  • पवित्र सरयू नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित करें

Best Place Near Prayagraj : अयोध्या पूरे देश में सनातन धर्मावलंबियों के लिए आस्था व धर्म से जुड़ा शहर है। हिंदुओं के आराध्य भगवान राम की नगरी है अयोध्या। त्रेता युग में राजा इक्ष्वाकु, पृथु, मांधाता, हरिश्चंद्र, सागर, भागीरथ, रघु, दिलीप, दशरथ व भगवान राम जैसे राजाओं ने कौशलदेश की राजधानी पर शासन किया था। उनके शासनकाल का दौर था कि यह नगरी रामराज्य की प्रतीक बन गई।

संबंधित खबरें

देश के सबसे प्रमुख धार्मिक शहरों की फेहरिस्त में शामिल अयोध्या में आकर आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। यह प्रयागराज से करीब 330 किमी की दूरी पर है। रास्ता अच्छा होने के कारण आप कुछ ही घंटों की ड्राइव कर इस बेहद खूबसूरत व धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र में पहुंच सकते हैं। सदियों से अविरल व शांत बह रही पवित्र सरयू नदी के तट पर बसे इस शहर में आपको देखने व जानने के लिए कई हैरान करने वाली बातें मिलेंगी। तो चलिए आपको अयोध्या समेत इसके नजदीकी इलाकों के बारे में बताते हैं। यहां आने के लिए 130 किमी की दूरी पर है एयरपोर्ट लखनऊ।

संबंधित खबरें

ये हैं अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर

संबंधित खबरें
End Of Feed