Best Places to Visit in Prayagraj: ये हैं संगम नगरी के 5 फेमस मंदिर, ये है इनका खास महत्व, जरूर विजिट करें यहां

Best Places to Visit in Prayagraj: पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां के लोग बताते हैं कि, मोक्ष दायिनी मां गंगा हर वर्ष पहला स्नान लेटे हनुमान जी को करवाती है। प्रसिद्ध श्री वेणी माधव जी मंदिर में दर्शन के बिना संगम नगरी की यात्रा एवं यहां होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को पूरा नहीं माना जाता। दक्षिण भारतीय शैली में बना शंकर विमान मंडपम मंदिर शास्त्री पुल से देखने मे यह मंदिर अद्भुत लगता है।

प्रयागराज के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के इन 5 मंदिरों में जरूर जाएं (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पौराणिक शहर में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से कई दर्शनीय स्थल हैं
  • मां गंगा हर वर्ष पहला स्नान लेटे हनुमान जी को करवाती है
  • संगम नगरी के प्रथम पूज्य के तौर पर पहचान है श्री वेणी माधव भगवान की


Best Places to Visit in Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में इस समय सनातनी आस्था पूरे परवान पर है, देशभर से श्रद्धालु माघ स्नान के लिए तीर्थराज प्रयाग आ रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम के तीरे पर बसे इस पौराणिक शहर में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से कई दर्शनीय स्थल हैं।

संबंधित खबरें

जिसमें से आदिकाल की मान्यताओं के मुताबिक पांच ऐसे प्रमुख मंदिर हैं, जिनकी महत्ता जान आप भी दंग रह जाएंगे। इन मंदिरों में प्रयागराज आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है। आप भी अगर प्रयागराज आएं हैं तो यहां जरूर जाएं व जानें यहां के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में।

संबंधित खबरें

मां गंगा करवाती हनुमान जी को पहला स्नानसंगम के तीरे अकबर के बनवाए किले के पास स्थित है संकट मोचन हनुमान जी का मंदिर, जिसे लेटे हनुमान मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां के लोग बताते हैं कि, मोक्ष दायिनी मां गंगा हर वर्ष पहला स्नान लेटे हनुमान जी को करवाती है। वर्तमान में मंदिर का संचालन बाघम्बरी मठ द्वारा किया जाता है। यहां रोज हजारों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शनों के लिए आते हैं, ये आंकड़ा शनिवार और मंगलवार को कई गुना बढ़ जाता है। वहीं किले के पश्चिम में यमुना के तट के निकट स्थित है महाकामेश्वर मंदिर। मंदिर में काले पत्थर की भगवान शिव, गणेश व नंदी की मूर्तियां विराजित हैं। कहा जाता है कि, यहां पीपल के पेड़ के नीचे मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed